
मारपीट कर पिलाया फिनाइल,पति और ननद पर आरोप






खुलासा न्यूज़,बीकानेर। पति द्वारा पत्नी को फिनाइल पिलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाने में रानिसर बास निवासी आशा गहलोत ने गणेश माली,ओमा देवी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दोनों ने जबरन उसे फिनाइल पीला दिया। प्रार्थी का अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है


