
राजस्थान में सर्दी के ट्रिपल अटैक के लिए रहें तैयार, आईएमडी की चेतावनी




राजस्थान में सर्दी के ट्रिपल अटैक के लिए रहें तैयार, आईएमडी की चेतावनी
जयपुर। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में घने कोहरे के साथ शीतदिन और शीतलहर का दौर जारी है। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं अगले 2-3 दिनों में कई इलाकों में सुबह के समय घना तथा अतिघना कोहरा और शीतदिन दर्ज हो सकते हैं।
पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं अतिशीतदिन की स्थिति बनने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर में घने से अतिघने कोहरे की स्थिति रह सकती है। गुरुवार को प्रदेश के आठ शहरों में रात का तापमान पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री कम था।
सर्दी का सितम जारी, दिन में धूप ने दी राहत
कोटा सहित हाड़ौती अंचल में तेज सर्दी का दौर जारी है। गुरुवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि दोपहर में धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। जैसे ही शाम हुई सर्दी ने फिर प्रभाव दिखाया। पिछले लगभग एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं और रात को अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। कई लोग सर्दी से बचने के लिए जल्दी ही घरों में दुबक रहे हैं।




