बारिश में रखें बिजली के खतरे से सावधानी, नहीं हों कोई अनहोनी

बारिश में रखें बिजली के खतरे से सावधानी, नहीं हों कोई अनहोनी

बारिश में रखें बिजली के खतरे से सावधानी, नहीं हों कोई अनहोनी
बीकानेर। मानसून ने दस्तक दे दी है और बरसात का दौर शुरू हो चुका हैं। ऐसे मौसम में जरा सी असावधानी बरतने पर विद्युत हादसों की आशंका बढ़ जाती है, लेकिन यदि पूरी सावधानी बरतें तो अनहोनी से बचा जा सकता है।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि बीकेईएसएल की ओर से शहर के विद्युत तंत्र को दुरस्त करने के लिए पुख्ता कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए ट्रांसफार्मरों को पर्याप्त ऊंचाई पर रखा गया है। पैनल बॉक्स बंद किए गए हैं, तारों को इंसुलेटेड भी किया गया है। लेकिन लोगों को इसके बाद भी बरसात में करंट के खतरे से बचने के लिए विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। हमारी जरा सी लापरवाही हमारे लिए घातक हो सकती है। ऐसे में लोग विद्युत तंत्र से छेड़छाड़ से बचें व कुछ अन्य सावधानियां बरतें जिससे विद्युत जनित हादसे नहीं हों।
ये रखें सावधानियां
बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों, पैनल बॉक्स, विद्युत लाइनों आदि से दूर रहें।
बिजली के खंभों व स्टे वायर आदि से अपने मवेषियों को नहीं बांधें
बारिश के मौसम में बिजली के खम्भे, वितरण बॉक्स, ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइन आदि से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं करें।
अकुंडी नहीं लगाएं, क्योंकि यह अपराध होने के साथ-साथ जानलेवा भी हो सकता है।
छत पर या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लाइन से उचित दूरी बनाकर रखें।
पुरानी कटी-फटी तारों या वायरिंग को बदलवाएं
गीले हाथ से अथवा नंगे पैर बिजली के उपकरण नहीं छुएं
कॉलोनी में पानी भरने के दौरान ट्रांसफार्मर व पिलर बॉक्स तक पानी पहुंच गया हो, करंट की आशंका हो तो तत्काल 0141-3532000 पर फोन करें।
कोई तार टूट जाए, किसी पोल या अर्थिंग सेट में करंट आ रहा हो तो, तुरन्त 0141-3532000 पर फोन करें ।
विद्युत के नीचे गिरे हुए तार अथवा खंभे को न तो स्वयं हाथ लगाएं और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को ऐसा करनें दें।
अपने मकानों या दुकानों का निर्माण विद्युत लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए करें।
बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी वाहन खड़ा करने से बचें।
मकान के पास से गुजर रही विद्युत लाइनों पर पीवीसी पाइप नहीं डालें, ये कंरट के खतरे से आपको सुरक्षित नहीं
मकानों की छतों से गिरते पानी को विद्युत तंत्र से दूर रखें।
बिजली की लाइनों के नीचे कोई समारोह, कार्यक्रम आदि का आयोजन नहीं करें।
बिजली के तार यदि किसी पेड़ के नजदीक से गुजर रहे हों तो उस पेड़ पर चढऩे की कोशिश नहीं करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |