
सावधान! अपने ही अपनों को दे रहे है धोखा, कही ऐसे लोग आप के आसपास तो नहीं, देखे खबर






सावधान! अपने ही अपनों को दे रहे है धोखा, कही ऐसे लोग आप के आसपास तो नहीं, देखे खबर
खुलासा न्यूज़। लोन का झांसा देकर 16 लाख रुपए हड़पने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला उदासर फांटे के सामने वाली गली तिलकनगर जयपुर रोड निवासी सोफिन मांगलिया पुत्र मुनिर अली मांगलिया ने मस्जिद वाली गली तिलक नगर निवासी सलमान पंवार पुत्र सबीर पंवार व सबीर पंवार के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना अगस्त 2023 से आठ जून 2024 के बीच की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे महिला समुह लोन के नाम का झांसा देकर उससे 1648045 रुपए हड़प लिये तथा उसके एटीएम, क्रेडिट कार्ड भी लेकर उसको स्वाईप करवाकर नकदी रुपए निकाल लिये। परिवादी ने बताया कि उसने जब पैसों का तकादा किया तो कहा कि हमने तो धोखाधड़ी कर ली है, अब जो तेरे से होता है वो कर लेना। इस तरह आरोपियों ने उसके पैसे हड़प लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


