संभल जाओं तंबाकू खाने वाले तंबाकू खाने वालों में होता है इनमें कोरोना का ज्यादा खतरा - Khulasa Online संभल जाओं तंबाकू खाने वाले तंबाकू खाने वालों में होता है इनमें कोरोना का ज्यादा खतरा - Khulasa Online

संभल जाओं तंबाकू खाने वाले तंबाकू खाने वालों में होता है इनमें कोरोना का ज्यादा खतरा

कोटा। बीड़ी-सिगरेट पीने और तंबाकू चबाने वालों को कोविड का खतरा आम लोगों से ज्यादा है। उनकी रिकवरी भी दूसरे मरीजों के मुकाबले ज्यादा समय में होती है और लंग्स में बदलाव भी ज्यादा मिले हैं। कोटा मेडिकल कॉलेज के श्वास रोग विभाग की ओर से इसे लेकर 900 मरीजों पर बड़ी स्टडी की गई है, जिसमें यह सभी तथ्य सामने आए हैं। स्टडी में पता चला कि जो मरीज स्मोकिंग करते थे या तंबाकू चबाते थे, उनका सीटी स्कोर 12 से कम नहीं था, जबकि धूम्रपान न करने वाले कई मरीजों का सीटी स्कोर 7 तक था। यह स्टडी बीते महीने कोविड हॉस्पिटल में एडमिट हुए मरीजों पर की गई थी। ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट भी दूसरे मरीजों के मुकाबले ऐसे मरीजों के लिए ज्यादा थी।
भारत में इस तरह की पहली स्टडी
श्वास रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनिल सक्सेना ने बताया कि इस स्टडी की समरी तैयार की जा रही है, जल्द ही इसे पब्लिश होने के लिए भेजेंगे। मुझे जहां तक ध्यान है, भारत में इतनी बड़ी संख्या में कोविड मरीजों पर धुम्रपान और तंबाकू के दुष्प्रभावों के लिहाज से यह पहली स्टडी है।
उन्होंने बताया कि यह बात सामान्य तौर पर मानी जाती है कि ऐसे मरीजों में कोविड का खतरा ज्यादा है, लेकिन साइंटिफिकली इसे प्रूव करने के लिए यह स्टडी हमने की है। कोविड की सेकंड वेव में मई 2021 में कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुए मरीजों पर यह अध्ययन किया गया है।
चिंताजनक आंकड़ा : 900 में से 507 कोरोना संक्रमित तंबाकू खाने वाले मिले
जैसे ही स्टडी के लिए मरीजों का डेटा कलेक्ट करना शुरू किया, तो विभाग के डॉक्टर शुरुआत में ही चौंक गए। पता चला कि 900 लोगों में से 507 लोग ऐसे थे, जो तंबाकू चबाते थे या धूम्रपान करने वाले थे। यानी स्टडी में शामिल कुल मरीजों में 56.33त्न लोग इन दुव्र्यसनों का शिकार थे। इससे यह साबित होता है कि तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद हाड़ौती में टोबेको और स्मोकिंग का चलन कम नहीं हो रहा।
हर साल घटती है लंग्स की कैपेसिटी
इस स्टडी में शामिल रहे श्वास रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बीएल बंशीवाल ने बताया कि एक स्वस्थ इंसान की टोटल लंग्स कैपेसिटी 5 से 6 लीटर के बीच होती है, जो 30 से 45 वर्ष के बाद हर साल 30 से 35 एमएल घटती है। लेकिन धूम्रपान करने में यह हर साल 50 एमएल या उससे ज्यादा घटती है। यही बड़ी वजह है कि इन मरीजों की ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट ज्यादा रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26