हो जाएं सावधान,इन इलाकों में बढ़ा संक्रमण का खतरा

हो जाएं सावधान,इन इलाकों में बढ़ा संक्रमण का खतरा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब कोरोना का मीटर तीव्र गति से दौडऩे लगा है। जिसका अंदाजा आज आई रिपोर्ट से ही लगाया जा सकता है। जो अब तक की सर्वोधिक संक्रमितों की संख्या है। रविवार को आई दो रिपोर्ट में 893 मरीज रिपोर्ट हुए है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक कोलायत से 97,ब्लॉक लूणकरणसर से 94,गंगाशहर से 82,नोखा से 78,तिलकनगर क्षेत्र से 69,ब्लॉक बीकानेर से 59,यूपीएचसी-7 से 54,एम पी कॉलोनी से 51,श्रीडूंगरगढ़ से 37,बीछवाल से 36,एमडीवी से 28,सर्वोदय बस्ती से 27,यूपीएचसी-3 से 23,यूपीएचसी-2 से 22,खाजूवाला से 22,इंद्रा कॉलोनी से 21,यूपीएचसी-4 से 15,यूपीएचसी फोर्ट से 17,रामपुरा से 14,यूपीएचसी – 5 से 13,यूपीएचसी – 6 से 12,यूपीएचसी -1 से आठ,एम एच से 7,पीबीएम से 7 से नये मरीज सामने आएं। अभी आए संक्रमित मरीज बीएसएफ केंपस,शिवबाड़ी ,वल्लभ गार्डन, रिडमलसर, झझु,,पूगल रोड चुंगी चौकी ,जय नारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर,बंगला नगर, रामपुरा बस्ती ,एल के एस ,सुरनाणा, सौर ऊर्जा प्लांट ,महाजन, मोमासर ,पूगल, बीकानेर रेलवे स्टेशन ,कालू ,श्री डूंगरगढ़ नोखा , कोलायत, पीबीएम अस्पताल ,सादुल कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, लूणकरणसर,पाचू ,जूनागढ़ हनुमान हत्ता आदि क्षेत्रों से हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |