Gold Silver

सावधान,रात को पीबीएम में अव्यवस्थाओं का अंबार,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभााग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अव्यवस्थाओं का अंबार है। ऐसे हर रोज सैँकड़ों की संख्या में मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहें है। लगातार पीबीएम अधीक्षक और प्राचार्य के निर्देशों और आदेशों के बावजूद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। जिसमेंं कहीं ना कहीं पीबीएम प्रशासन भी आरोपों के घेरे में है। हाल ही में ऐसा ही खुलासा सामने आया है। जहां पर वाहन पार्किग के नाम पर निर्धारित श्ुाल्क से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे है। वाहन पार्किग में दुपहिया वाहनों की पार्किग के लिए विभाग द्वारा 5 रूपए तय किए गए है जबकि 10 रूपए तक वसूल जा रहे है और मरीजों के परिजनों के साथ अभद्रता भी की जा रही है।

वहीं दूसरी और रात के समय में पीबीएम परिसर में लगी हुई फोटो स्टेट की दुकानों में भी अव्वस्था देखी जा रही है। जहां पर रात के समय में 5 में से 4 दुकानें बंद रहती है। ऐसे में मरीजों के परिजनों को दस्तावेजों की फोटो कॉपी के लिए रात को भटकना पड़ता है। खुलासा न्यूज पोर्टल आपको आगाह करता है कि पीबीएम में इलाज के लिए जाने से पहले दस्तावेजों की पर्याप्त फोटो कॉपी भी लेकर जाए ताकि समस्याओं का सामना ना करना पड़े। ऐसे में परिजनों के सामने दोहरी समस्याएं सामने आ रही है एक तरफ मरीज की देखरेख तो दूसरी और प्रशासन की ये अव्यवस्थाएं। जिनका हर रोज मरीज और उनके परिजन शिकार हो रहे है।

Join Whatsapp 26