
जरा संभलकर चल, लूणकरणसर कस्बे में अवैध कब्जों के कारण लगता है जाम






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकरनसर कस्बे में रोड पर अवैध कब्जों के कारण यातायात जाम रहता है । यातायात जाम रहने के कारण सागर होटल से हॉस्पिटल तक कई घंटों तक जाम बना रहता है। प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं करने के कारण दिन-ब-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। कई बार एंबुलेंस को दूसरी गलियों से गुजरना पड़ता है। लोग अपनी गाड़ियों को भी सड़क पर खड़ी करके चले जाते हैं। भीमसेन पार्क के पास अवैध रेडिया लगाकर लोगों ने कब्जा कर रखा है कुछ लोग किराया भी वसूल करते हैं। सरपंच और ग्राम सेवक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उदासीनता के कारण यह समस्या गंभीर हो गई है। कई बार वार्ड पंच सुशील कुमार पारीक ने अवगत कराया सरपंच को कलेक्टर ऑफिस में भी प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने के कारण आम नागरिकों में जागरूकता की कमी एवं प्रशासन का कब्जे धारियों के साथ सांठगांठ हो सकती है। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर लोगों ने दुकानों के आगे बढ़ा रखा है सामान यात्रियों को अंदर जाने वाली टैक्सी को काफी तकलीफ होती है। जबकि रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की गाड़ियां भी जाती है लेकिन मना नहीं करती।


