Gold Silver

हो जाए सावधान: आ रही है नई महामारी, करोना से ज्यादा होगी मौते

विश्व के एक्सपट्र्स ने नई महामारी 3 को लेकर चिंता जताई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम डिसीज एक्स ङ्ग रखा है। ङ्ख॥ह्र के मेडिकल एक्सपर्ट ने डिसीज एक्स महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए बताया कि इस नई महामारी में कोरोना वायरस की तुलना में 20 गुना ज्यादा मौतें होंगी, जो 5 करोड़ के करीब हो सकती है। ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है कि अगली महामारी कम से कम 50 मिलियन लोगों की जान ले सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि इससे निपटना बड़ी चुनौती हो सकती है।

 

Join Whatsapp 26