हो जाये सावधान: समोसे में निकली छिपकली, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती,देखे वीडियों

हो जाये सावधान: समोसे में निकली छिपकली, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती,देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में कई नमकीन की नामी दुकाने है जहां रोजाना हजारों रुपये की नमकीन लोग नाम से लेकर खाते है लेकिन इनके यहां बनने वाले कचौरी समोसों को कब क्या निकल जाये कोई पता नहीं है। ऐसा ही मामला बीकानेर में एक युवक के साथ हुआ जहां पर युवक महाराष्ट का रहने वाला है और भूख लगने पर शहर की एक नामी दुकान से एक कचौरी व एक समोसा खरीदा लेकिन समोसे में छिपकली निकली गई। समोसे खाने के बाद युवक के पेट में जलन होने लगी तो अस्पताल जाकर दवाई ली।

https://youtu.be/u24Xfwj58z4

इसकी शिकायत युवक ने थाने में की है। इस तरह की लापरवाही से युवक की जान भी जा सकती है।
खुलासा के पास एक वीडियों आया है जिसमें युवक कचौरी व समोसा बीकानेर भुजिया भडार से खरीदना बता रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |