हो जाएं सावधान! अगर आपके फेसबुक-मोबाइल पर आ रहे है ऐसे मैसेज

हो जाएं सावधान! अगर आपके फेसबुक-मोबाइल पर आ रहे है ऐसे मैसेज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो सरकारें कागजी कामकाज कम करने के लिये ऑनलाईन सिस्टम को ज्यादा बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर इस ऑनलाइन सिस्टम ने ठगी करने वालों के हौसले बुलंद कर दिए है। ठगी कर रूपये एठने के नित नये तरीके ठग अपना रहे है। जिसके चलते अनेक जने ठगी का शिकार हो रहे है। हालात तो यह है कि इन ठगी करने वालों की पुलिस शिकायत के बाद कार्यवाही नाममात्र की होने से आमजन में अब ओर डर सताने लगा है। हालात यह है कि इन ठगी करने वालों ने अब नया तरीका अपना लिया है। जिसमें सोशल मीडिया पर पहचाने वाले की फोटो लगाकर उससे चैटिंग के जरिये रूपयों की डिमांड कर ठगी कर रहे है। एक ऐसा ही मामला बीकानेर में भी सामने आया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव विकास तंवर को अपना निशाना बनाते हुए उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट हैक कर ली और व्हाट्सएप पर लगी फोटो चोरी कर अपने व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों से पैसे मांग रहा है।
यह तरीका अपना मांगे रूपये
इस संबंध में जब विकास तंवर को पता चला तो उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर इस ठगौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। तंवर ने बताया कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप से लिंक कॉन्टेक्ट लिस्ट को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है। आज सुबह से किसी दूसरे मोबाइल नंबर (9436617749) से जो कि उनके नहीं है, पर उस नंबर के व्हाट्सएप पर मेरी फोटो व नाम लिखकर मेरे शुभचिंतकों को व्हाट्एसप मैसेज कर 2000, 5000, 10,000 रुपये मेरे नाम से और मेरे शहर के बाहर होने का बोलकर मांग रहा है। साथ ही पैसे जमा करवाने के लिए एकाउंट नंबर, आईएफसी कोड भी भेज रहा है जो कि (एकाउंट नंबर 309011363398, आईएफसी कोड- आरएटीएन0000287) है।
तंवर ने बताया कि जब उन्हें फ्रॉड के बारे में पता चला तो तुरंत सोशल मीडिया के जरिये सूचित कर उनसे जुड़े लोगों को सावधान किया ताकि कोई इस फ्रॉड का शिकार न हो। उन्होंने बताया कि हैकर उनके इस मोबाइल नंबर से जुड़े किसी दूसरे लिंक या बैंक एकाउंट पर सेंधमारी कर सकता है। तंवर ने बताया कि उन्होंने इस फ्रॉड की शिकायत कोतवाली व कोटगेट दोनों पुलिस थानों में कर दी है, जहां पुलिस इन नम्बरों का पता लगा रही है।

Join Whatsapp 26