सावधान रहिए, बातों ही बातों में इस तरह साफ हो रहे हैं बैंक खाते

सावधान रहिए, बातों ही बातों में इस तरह साफ हो रहे हैं बैंक खाते

जयपुर। साइबर ठगों के शिकार जारी है। हर दिन लाखों रुपयों की ठगी हो रही है और इसके ठीक उलट रिकवरी दो प्रतिशत से भी कम है। यानि अगर एक महीने में दस लाख रुपए ठगे जाते हैं तो बीस हजार रुपए ही रिकवर हो पा रहे हैं। ऐसे में अनजान लोगों से बातचीत के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरुरी है। दो और नए केस सामने आए हैं जिसमें साइबर ठगों ने लोगों को बातों में लगाकर उनके खाते साफ कर दिए। हरमाड़ा थाने में दर्ज हुए मुकदमें के बारे में पुलिस ने बताया कि तिरुपति विहार में रहने वाले रामसिंह के पास दो मोबाइल नंबर से फोन आए। दोनो ने खुद को मोबाइल कंपनी और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी का कस्टमर केयर कार्मिक बताया। रामसिंह को सिग्नल का इश्यू था। तो इस पर बात करने के नाम पर दोनो कार्मिकों ने रामसिंह के मोबाइल में ऐनी डेस्क एप अपलोड़ कराया। बातों ही बातों में रामसिंह के मोबाइल पर आने वाले मैसेज और ओटीपी के बारे में भी दोनो जानकारी लेते रहे।

उसके बाद जल्द ही फोन की समस्या सही होने की बात कही। कुछ देर के बाद कई मैसेज में रामसिंह के खाते से करीब 75 हजार रुपए साफ हो गए। एक अन्य मामला अलवर के बहरोड का है। बहरोड में रहने वाले दिनेश कुमार ने मोबाइल फोन से बिजली का बिल जमा कराना चाहा। लेकिन कोई परेशानी के चलते बिल जमा नहीं हो सका। ऐसे में गूगल सर्च से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। पता चला कस्टमर केयर कार्मिक के नंबर की जगह ठग का नंबर लिखा हुआ था। उससे बातचीत की। उसने बातों ही बातों में खाते से पचास हजार रुपए साफ कर दिए। बिजली का बिल भी जमा नहीं हो सका। जयपुर में मंगलवार को भी चालीस हजार रुपए खाते से निकाल लिए गए थे। वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |