Gold Silver

सावधान / एक ऐसा शहर जहाँ पैर रखो वहीं जानलेवा गड्ढे, चार मंत्री भी इसी ज़िले से लेकिन कोई गंभीर नहीं, देखें विडीओ

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में एक ऐसा शहर की बात कर रहे हैं जहाँ पैर रखो वहीं जानलेवा गड्ढे नज़र आएँगे । इस ज़िले से चार मंत्री भी है लेकिन कोई गंभीर नहीं है ।
प्रदेश सरकार में तीनों मंत्रियों के पास बड़े बड़े विभाग होने के बाद आज तक ऐसा कोई काम नहीं करवाया कि बीकानेर की जनता इनको युगों युगों तक याद करें। शहर की सडक़ें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है । नगर निगम के पास, कोठारी अस्पताल, बंगलानगर, मोहता की सराय,गंगाशहर, जस्सूसर गेट आदि ऐसे इलाके है जहां सडक़ पूरी तरह टूटी चुकीहैजगह जगह दो फुट तक के खड्डे हो चुके है जहां हर समय हादासा होने के डर रहता है।

हालात यह है की शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं। सबसे व्यस्ततम 21 सड़कों पर ही 239 गड्ढे हैं। शहर की जनता मानसून के पहले से सड़कों की बदहाल हालत से परेशान है। मुख्य सड़कें टूटी पड़ी हैं और उनमें हुए गड्ढों से दुपहिया वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो रहा है।

ये  सड़कें पूरी खराब

1. जस्सूसर गेट से एमएम ग्राउंड

2. जेएनवीसी में आरएसवी स्कूल

से हेमू कालाणी चौराहे होते डूंगर लॉ कॉलेज

3. एसबीआई पीपी ब्रांच से करणी सिंह स्टेडियम

4. पटेल नगर पशु चिकित्सालय से संस्कार प्ले स्कूल बल्लभ गार्डन 5. करमीसर फांटा से अग्निशमन केन्द्र मुरलीधर कॉलोनी

Join Whatsapp 26