
बीडीओ को मिली जान से मारने की धमकी,बंद कर दे मामले,नहीं तो….






बीकानेर। पंचायत समितियों में मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद एक्शन मोड में आए बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोमसिंह इन्दा को धमकी मिली है। बीडीओ को मिले पत्र में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच यहीं बंद कर दे नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ। यहीं नहीं पत्र में घर में लिखा है कि घर आने जाने का वक्त हमें पता है। पता भी नहीं चलेगा कि क्या हुआ। पत्र में हस्ताक्षर की जगह पिस्तौल का चित्र बना हुआ है। इस पत्र के बाद पंचायत समिति में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों बीडीओ भोमसिंह ने किसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद से ही बीडीओ को धमकियां मिल रही है।


