
फूट-फूट कर रोई BDO :कहा- धमकाता है प्रधान पति, प्रधान बोली- मुझे अनपढ़ कहती है





जयपुर जिला परिषद की आज हुई बैठक में बड़ा हंगामा देखने को मिला। चाकसू पंचायत समिति की प्रधान के पति की प्रताड़नाओं से परेशान होकर वहां की ब्लॉक डवलपमेंट ऑफिसर (BDO) कृष्णा माहेश्वरी भरे सदन में फूट-फूट कर रोने लगी। उन्होंने सदन में जिला परिषद सीईओ से अपना ट्रांसफर करवाने की मांग कर दी।
जिला प्रमुख रमा देवी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में जब चाकसू पंचायत समिति की बीडीओ को उनके क्षेत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी परेशानी बताना शुरू कर दिया। बीडीओ ने चाकसू प्रधान उगंता चौधरी के पति बद्रीनारायण चौधरी पर आरोप लगाए कि वे महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं। ऑफिस के एक-एक कमरे में जाकर फाइलों को बिना पूछे देखने लगते हैं। उन्हें खुर्दबुर्द करने लगते है। पंचायत समिति में भय का माहौल है। यहां अब कोई काम नहीं कर सकता। मैं इनकी गुलामी नहीं कर सकती।
कृष्णा माहेश्वरी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा उगंता चौधरी के पति दफ्तर में आकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हैं। स्टाफ को धमकाते हैं। महिला कर्मचारियों पर टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैं मानसिक तनाव में आ गई। इसी तनाव के चलते मुझे 2 महीने छुट्टी लेकर जाना पड़ा। इस बीच मैंने ट्रांसफर की कोशिश की, लेकिन नहीं हुआ तो वापस ज्वाइन करना पड़ा।
इस पूरी बात को कहते हुए बीडीओ सदन में ही फूट-फूट कर रोने लगी। रोते-रोते बोलीं कि मुझे अगर कुछ हो गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा। तभी दूसरी साथी ने उन्हें संभाला। वहीं संभालने वाली महिला अधिकारी ने भी जिला प्रमुख से पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की।
मुझे अनपढ़-गंवार कहती है- उगंता चौधरी
बीडीओ के आरोप पर चाकसू प्रधान उगंता चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीडीओ हमे अनपढ़-गंवार कहती है और बात-बात पर धमकाती है। उन्होंने बीडीओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए इसके कार्यो की जांच की मांग की। इस पूरे मामले पर जिला प्रमुख रमा देवी ने कहा कि उन्होंने कमेटी का गठन कर दिया है जो दोनों के आरोपों की जांच करेगी।


