
बड़ी खबर: बीडीओ और वीडीओ के हुए तबादला, बीकानेर में भी हुआ उलटफेर





बड़ी खबर: बीडीओ और वीडीओ के हुए तबादला, बीकानेर में भी हुआ उलटफेर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरकार द्वारा तबादलों पर रोक हटाने के बाद अलग-अलग विभागों में ताबड़तोड़ तबादलें किये जा रहे है। इसी क्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए 36 बीडीओ व 238 वीडीओ का तबादला किया है। जिसमें बीकानेर दिनेश चंद्र मिश्रा को जिला परिषद से पांचू पंचायत समिति विकास अधिकारी लगाया है। बीडीओ की सूची में एक ही नाम है। वहीं, वीडीओ की सूची में बीरबल को पंचायत समिति बीकानेर, प्रदीप बेनीवाल को पंचायत समिति पूगल, रामरतन चौधरी को पंचायत समिति लूणकरणसर गया है जो ग्राम पंचायत रामसर से जिला परिषद बीकानेर में एपीओ थे। इसी तरह अभिषेक उपाध्याय को ग्राम पंचायत बच्छासर, अनिल कुमार को पंचायत समिति नोखा, गजेन्द्र सिंह को ग्राम पंचायत केलां पंचायत समिति पूगल लगाया है।


