
बी.डी.कल्ला की टिकट कटने पर मनाई थी खुशियां, अब मचा रहे हाय-तौबा, पढि़ए पूरी ख़बर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम चुनाव 2019 के मद्देनजर नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंलवार को 80 वार्डों से 369 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। आज नामांकन के अंतिम दिन खासी चहल-पहल रही। कुल 425 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा कांग्रेस से कई बागियों ने ताल ठोकी है। प्रभारी सुरेन्द्र पाल टीटी ने आज बैठक ली। बैठक में कुछ मुद्दों पर मंडल अध्यक्षों ने नाराजगी जताई। वहीं दोनों दलों ने आज एक-एक प्रत्याशी बदला। अब दोनों ही पार्टियों के लिए डैमेज कंट्रोल की कवायद रहेगी।
वहीं टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिग्गज नेताओं के खिलाफ उपजा आक्रोश बड़े सियासी बवाल का कारण बन गया है। कांग्रेसी नेताओं का एक बड़ा गुट विरोध में उतर आया है, अपने चेहतों और समर्थकों के टिकट कटने से खफा ये नेता खुलकर बगावती तेवर दिखा रहे है, हाय-तौबा मचा रहे कांग्रेसी नेताओं में अधिकांश चेहरे ऐसे है जिन्होने विधानसभा चुनावों के दौरान डॉ.बी.डी. कल्ला का टिकट कटने पर खुशियां मनाई थी। कांग्रेस में अंदरूनी कलह इतनी हो गई कि प्रदेश महासचिव प्रभारी रेहाना रियाज, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत टिकट वितरण को लेकर खुल कर विरोध में आ गये।


