
बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित BCTA IT CUP 3.0 2025 का शुभारंभ, देखे वीडियो




बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित BCTA IT CUP 3.0 2025 का शुभारंभ, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित BCTA IT CUP 3.0 2025 का शुभारंभ आज सुबह 9 बजे से सार्दुल क्लब ग्राउंड में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी भी मौजूद रहे। पहला मैच फ्रांटेक व बी केम के बीच खेला गया। दूसरा मैच ड्लिंक व लॉजिबर्ड के बीच हुआ। तीसरा मैच रेपो व जे एम ए के बीच हुआ व चौथा मैच एन पी ए वी के बीच हुआ। विजेता टीमें बी केम, लॉजिबर्ड,रेपो व एन पी ए वी रही।अध्यक्ष राकेश स्वामी ने बताया कि हर वर्ष कम्प्यूटर एसोसिएशन ये टूर्नामेंट करवाता रहा है। जिसमें विजय तातेड,राकेश सिंघी,मोहित कुमार पुगलिया, मधौक मूंधड़ा, निशांत पारीक,पवन सुराना,रोहित बोथरा,विकास पंवार,योगेश झा भी मौजूद रहे




