
गणेश चौथ पर बीसी का धमाका: 11 स्पेशल फ्लेवर मोदक और बूंदी लड्डू का दिव्य भोग





गणेश चौथ पर बीसी का धमाका: 11 स्पेशल फ्लेवर मोदक और बूंदी लड्डू का दिव्य भोग
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गणेश चौथ पर्व पर इस बार भीखाराम चांदमल (BC) लेकर आया है भक्ति और स्वाद का अनोखा संगम। भगवान गणेश के प्रिय प्रसाद मोदक और बूंदी लड्डू अब मिलेंगे और भी खास अंदाज़ में। बीसी ग्रुप के एम.डी. नवरतन अग्रवाल ने बताया कि गणेश चौथ के अवसर पर स्पेशल भोग श्रृंखला लॉन्च की गई है, जिसमें 11 तरह के लाजवाब मोदक उपलब्ध रहेंगे।
स्पेशल फ्लेवर मोदक –
केसर मावा मोदक, प्लेन मावा मोदक, तिरंगा मोदक, बूंदी मोदक, गुलाब मोदक, काजू मोदक, चॉकलेट मोदक, स्ट्रॉबेरी मोदक, पान मोदक, नारियल मोदक और दुरंगा मोदक।
अग्रवाल ने बताया कि बीसी ने हर मोदक को गणपति बप्पा की भक्ति और स्वाद के अद्भुत संगम के रूप में तैयार किया है। इस श्रृंखला का उद्देश्य है कि हर घर में गणेश चौथ पर पारंपरिक भोग का आनंद नए स्वाद और नए रूप में पहुँच सके। गणेश चौथ के अवसर पर बीसी के सभी आउटलेट्स पर मोदकों और बूंदी लड्डुओं की विशेष पैकेजिंग उपलब्ध रहेगी। परिवार और दोस्तों के साथ भोग का आनंद लें और प्रसाद स्वरूप वितरित करें।
बीसी ग्रुप का संदेश –
“गणेशजी के प्रिय प्रसाद को इस बार 11 फ्लेवर में घर ले आइए और भक्तिभाव के साथ पर्व को और भी मीठा बनाइए।

