विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का बीसीसीआई जल्द ही कर सकता है एलान, रेस में सबसे आगे ये तीन खिलाड़ी - Khulasa Online विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का बीसीसीआई जल्द ही कर सकता है एलान, रेस में सबसे आगे ये तीन खिलाड़ी - Khulasa Online

विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का बीसीसीआई जल्द ही कर सकता है एलान, रेस में सबसे आगे ये तीन खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस हैरानी में हैं।

नंबर 4 पर किंग कोहली की जगह कौन लेगा, इसकी चर्चा भी तेजी से हो रही है। हालांकि, बीसीसीआई ने कोहली के रिप्लेसमेंट का अभी तक कोई एलान नहीं किया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम, जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं?

IND vs ENG Test: Virat Kohli का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

1.रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

लिस्ट में पहले नंबर पर है रजत पाटीदार का नाम, जिन्हें पिछले कई सालों से वनडे टीम में जगह मिलती हुई नजर आई हैं। रजत ने हाल ही में इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के मैच में बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस किया था।

पाटीदार ने अभी तक 45 की औसत से फर्स्ट क्लास में 151 और 111 रन की पारी पिछले दो मैचों में खेली है और उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

2. सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर सरफराज खान का नाम है, जिन्होंने इंडिया ए की तरफ से दो मैचों में 96 और 55 रन की आतिशी पारी खेली हैं। सरफराज खान लगातार शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन एडिशन में उनका औसत 154,122 और 91 का रहा। ऐसे में ये उम्मीद कि जा रही है कि सरफराज खान को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता हैं।

3. Cheteshwar Pujara( चेतेश्वर पुजारा)

लिस्ट में नंबर 3 पर है 35 साल के चेतेश्वर पुजारा का नाम, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में हाल ही में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। रणजी में उनके इस परफॉरमेंस के बाद ये माना जा रहा है कि उन्हें विराट कोहली की जगह मौका मिल सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26