
बीसीसी ने जीता कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कुम्हार समाज क्रिकेट टूर्नामेंट संस्था के बैनर तले आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरपार सीनियर भीनासर व बी सी सी बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें बी सी सी बीकानेर विजेता रही- मीडिया प्रभारी महावीर जालप ने बताया कि मैन ऑफ द मैच विनोद जालप रहे। देबू तलफियार ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज आनंद जाखडा, बेस्ट बोलर गौरीशंकर डाल,बेस्ट बल्लेबाज जयंत गेधर रहे। समापन समारोह के अतिथि डा बजरंग टाक,सरपंच राजूराम माहर,लालचंद खुडिया,किशन संवाल,पप्पू लखेसर,किशन संवाल,रामलाल भोभरिया,गोपाल नोखवाल, घनश्याम नोखवाल,घनश्याम नोखवाल,डायरेक्टर किशोर संवाल ,लक्षमीनारायण गेधर, सुभाष ढुढाडा,डॉक्टर मनीष,ओमप्रकाश गेधर खारी,मामराज मंगलाव सागर,टी सी कुमावत,कुम्हार पुलिस परिवार विनोद,ताराचंद,प्रदीप आदि रहे।


