
बवाना गैंग ने राजस्थान की लेडी डॉन के प्रेमी को धमकी दी






मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली-NCR के नीरज बवाना गैंग ने लॉरेंस गैंग को धमकी दी है। बवाना गैंग ने बुधवार को कहा कि 2 दिन में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। दरअसल, दिल्ली के इस गैंगस्टर नीरज बवाना की पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर मामले में कूदने की असल वजह राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का नया पति काला जठेड़ी है।
बवाना और जठेड़ी के बीच पुरानी दुश्मनी है। ये दुश्मनी पिछले साल हुए सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद खुल कर सामने आई थी। तब बवाना का नाम पहलवान सुशील कुमार के साथ जुड़ा था और जठेड़ी का नाम सागर के साथ जुड़ा था। जठेड़ी ने तो पहलवान सुशील कुमार को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी। जठेड़ी और लेडी डॉन चौधरी दोनों ही लॉरेंस गेंग में है। यही कारण है, पंजाब में मुसेवाला मर्डर के बाद लॉरेंस गेंग के खिलाफ हुए माहौल और वहां की गैंग का सहारा लेकर अब बवाना जठेड़ी और लॉरेंस गैंग का सफाया करने की ताक में बैठा है।
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने को लेकर बवाना गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी दी है। बवाना गैंग के साथ तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुड़गांव और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है। इधर लॉरेंस गैंग में काला जठेड़ी के साथ-साथ कई स्टेट के कुख्यात गैंगस्टर्स जुड़े होने से आने वाले दिनों में राजस्थान से लेकर हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। फिलहाल लॉरेंस विश्नोई, नीरज बवाना और काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इसी जेल में दोनों ही गैंग के कई शूटर्स और गुर्गे भी बंद है।


