
बीकानेर में पुलिस ने कलेक्टर ऑफिस के आगे जमकर चलाई लाठियां, कई जने हुए घायल, देखे वीडियों






बीकानेर में पुलिस ने कलेक्टर ऑफिस के आगे जमकर चलाई लाठियां, कई जने हुए घायल, देखे वीडियों
बीकानेर। एनएसयूआई कार्यक्रताओं ने बुधवार को गांधी पार्क में एक मीटिग का आयोजन किया। मीटिंग का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में मीटिग में एजेडा रखा गया। उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। एनएसयूआई के विनोद जाखड़ ने बताया कि अग्निवीर का विरोध को लेकर प्रदर्शन किया गया था। जाखड़ ने बताया कि हम शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में घुसने के प्रयास किए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, रामनिवास कुकणा, हरिराम गोदारा, सहित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने बलप्रयोग किया। जिसमें हरिराम गोदारा के सिर में चोटे आई वहीं कृष्णा कुमार गोदारे के हाथ में लगी वहीं कई कार्यकर्ताओं के चोटें आई। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी में डालकर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
RAJESH CHHANGANI
#Bikaner: NSUI पर पुलिस ने किया बल प्रयोग प्रदर्शन कर रहे NSUI छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र हुए घायल, आधा दर्जन से भी ज्यादा छात्र हुए घायल@Bikaner_Police @NSUIRajasthan #khulasabikaner pic.twitter.com/Hde45amjhN
— khulasanews bikaner (@khulasabikaner) March 20, 2024


