
कोलायत हॉट सीट से भाटी समर्थक प्रत्याशी हारे , धन्नीदेवी विजयी, जानिए कौन-कौन बना सरपंच




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के नतीजे सामने आ गए है। 43 ग्राम पंचायतों के सरपंचों की घोषणा हुई है। अभी-अभी पंचायत समिति क्षेत्र की सबसे हॉट सीट कोलायत मुख्यालय से धन्नीदेवी 347 वोट से विजयी घोषित हुई है और भाटी समर्थक प्रत्याशी के हारने की खबर सामने आई है।
जानिए कौन-कौन बना सरपंच





