शहर में चोरों की हुई बल्ले- बल्ले, पुलिस बैठी है हाथ पर हथ धरे





बीकानेर। पिछले काफी दिनों से चोरों ने पूरे शहर में अपना आंतक बना रखा है हर थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस नेअभी तक एक ही चोरी की वारदात का खुलासा किया है। दो दिन पहले ही कांता खतुरियां कॉलोनी में बंद घर में चोरो ंने घुसकर घर से लाखों रुपये के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये। अब चोरों ने नयाशहर थाने इलाके को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने चेतनसिंह पुत्र मानसिंह निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि अज्ञात जना हमारा घर में घुसा और ताले तोड़कर घर में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने- चांदी के आभूषण व नगदी पार कर ले गया है। पुलिस ने परिवादी के रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामचन्द्र को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |