Gold Silver

बास्केटबॉल कोच नरेन्द्र कस्वां ने रचा इतिहास, 17 साल का मेडल का सुखा किया खत्म

बीकानेर। 67 वी राज्यस्तरीय स्कूली छात्रा प्रतियोगिता आयुवर्ग 17 वर्ष के फाइनल मुकाबले में सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केन्द्र महारानी स्कूल के खिलाड़ियों ने जयपुर शहर की टीम को हरा के खिताब पर कब्जा किया। स्कूल प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया ने बताया कि सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केन्द्र के कोच नरेन्द्र कस्वां ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जिसके परिणाम स्वरूप टीम राजस्थान की चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी नई दिल्ली व उनके प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रिंसिपल पहाड़िया ने जीत का श्रेय कोच नरेन्द्र कस्वां व खिलाड़ियों को दिया। सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केन्द्र महारानी स्कूल ने पिछ्ले 17 साल का मेडल का सुखा खत्म किया। इस शानदार उपलब्धि पर बीकानेरवासियों, समस्त स्कूल स्टाफ व खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Join Whatsapp 26