
बेसिक इंग्लिश सी. सै. स्कूल में अन्तराष्ट्रीय न्यास दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन






बेसिक इंग्लिश सी. सै. स्कूल में अन्तराष्ट्रीय न्यास दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर। बेसिक इंग्लिश सी. सै. स्कूल अंग्रेजी माध्यम के ऑडिटोरियम हॉल में अन्तरराष्ट्रीय न्यास दिवस पर भाषण, निबंध एवं ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रैना शर्मा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकरण बीकानेर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बिका व्यास एवं विशिष्ट अतिथि नारायण दास व्यास ने की। अन्तराष्ट्रीय न्याय दिवस कार्यक्रम तीन चरण में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं द्वारा न्याय विधिक प्रणाली पर भाषण दिये गये दूसरे चरण में छात्र छात्राओं ने न्यास कार्यप्रणाली, इसकी आवश्यकता एवं आम नागरिकों को इसकी जानकारी के संबंध में निबंध लिखे एवं तीसरे चरण में छात्रों द्वारा ड्राईंग प्रतियोगिता की गई। विद्यालय के प्रभारी श्री विमल स्वामी, श्रीमती सोनिया माकड़ एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा नियुक्त प्रभारी निखिल व्यास द्वारा तीनों प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती रैना शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को न्याय प्रणाली के बारे में अवगत करवाया क्रक्कष्ट, ष्टक्कष्ट आदि अनेक ्रष्ह्ल के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया उन्होने कहा की प्रत्येक छात्र-छात्राओं को विधि का ज्ञान होना आवश्यक है । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया। भाषण प्रतियोगिता में राधे मोहन व्यास, यशस्वी सोनी, ममता व निबंध प्रतियोगिता में साक्षी, कृष्ण मोहन व्यास, हुनर स्वामी एवं ड्राईंग प्रतियोगिता में दक्षरतन स्वामी, ज्योति सोनी, तृप्ती सोनी क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा द्वारा छात्र/छात्राओं के भाषण, निबंध एवं ड्राईंग देखकर अपनी खुशी जाहिर करते हुऐ छात्र-छात्राओं के कार्य को सहरानीय बताया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी विमल स्वामी ने किया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर अभिनन्द किया गया। व्यवस्थापक नारायण दास व्यास द्वारा न्यायाधीश महोदया प्रतिक चिह्न भेंट किया गया एवं अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी।


