
बंसत पंचमी महोत्सव वैदिक मंत्रों के साथ मनाई






बीकानेर। बेसिक इंग्लिश सी. सै. स्कूल ( अंग्रेजी माध्यम) में बसन्त पंचमी के पर्व पर बसन्त महोत्सव छात्र-छात्रओं के साथ मनाया गया। इस पर्व पर माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा वैदिक मंत्रों के साथ करवायी गयी। आज के इस शुभ मूहर्त पर माँ सरस्वती की आराधना करते हुए नव प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं का पाटी एवं पोथी पूजन वैदिक सिद्धांतों के आधार पर शाला व्यवस्थापक श्री नारायण दास व्यास द्वारा करवाया गया। बालक एवं बालिकाओं से अक्षत (चावल) पर स्वास्तिक एवं ॐ शब्द अनामिका अंगूली से अंकित करवाया गया। बालकों से कॉपी पर ऊँ शब्द को लिखवाया गया।शाला प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती एवं बसन्त महोत्सव पर छात्र छात्राओं के सामने – अपने विचार व्यक्त किये। उन्होनें बताया कि माँ सरस्वती विद्या की देवी की आराधना से ज्ञान वृद्धि एवं स्मरण शक्ति में बल मिलता है। सभी छात्रों को विद्या की देवी की उपासना अवश्य करनी चाहिए।सभी छात्रों द्वारा माँ सरस्वती की प्रार्थना की गई। अंत में में विद्यालय अध्यापक / अध्यापिकाओं द्वारा सभी छात्र छात्राओं के गुलाब का तिलक लगाया गया एवं प्रसाद वितरीत किया गया।


