बस में नहीं बैठाना पड़ा मंहगा, नाराज युवक ने बस पर किया हमला

बस में नहीं बैठाना पड़ा मंहगा, नाराज युवक ने बस पर किया हमला

बीकानेर। नापासर रूट पर चल रही निजी बस के चालक व मालिक को कुछ युवकों को अपनी बस में नहीं बैठाना महंगा पड़ा। बस मालिक द्वारा उन्हें अंदर नहीं बैठाने से नाराज युवक दूसरी बस से उसका पीछा करते हुए गाढ़वाला बस स्टैंड पहुंचे। वहां पर उन्होंने सवारियों से भरी बस के ऊपर ही हमला कर दिया। अपने हाथों से ड्राइवर की खिड़की के साथ ही अन्य खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। बस में सवार महिला व पुरुष भयभीत हो गए। चालक गाड़ी को भगा ले गया। बस का मालिक व चालक शिव प्रकाश खिलेरी सवारियों के साथ नापासर थाने पहुंचा। वहां पर उसने बताया कि बीकानेर में कुछ युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी। ये युवक किराया नहीं देते और सवारियों को परेशान करते हैं। इस कारण कारण उन्हें अंदर नहीं बैठाया। शाम साढ़े चार बजे गाढ़वाला बस स्टैंड पर सवारियों को उतार रहा था। इसी दौरान दूसरी बस से उतरे उन युवकों ने बस के शीशों पर हाथों से हमला कर दिया। वे मुझे बाहर निकलने की धमकी दे रहे थे। मैं अंदर ही बैठा रहा। मेरी खिड़की के साथ ही अन्य खिड़कियों के शीशे तोड़ते ही मैंने गाड़ी भगा ली। दरवाजा बंद होने के कारण वे अंदर नहीं आ सके। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई मगर वहां युवक नहीं मिले।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |