बस घर की दिवार से टकराई मचा हड़कंप

बस घर की दिवार से टकराई मचा हड़कंप

केसरीसिंहपुर(श्रीगंगानगर). कस्बे से श्रीगंगानगर जा रही एक निजी बस शनिवार को अचानक संतुलन बिगडऩे से सडक़ किनारे घर की दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि दीवार से टकराने के बाद बंद होकर बस रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बस के इस तरह लडखड़़ाने और टकराने के बाद बस में बैठे यात्री घबरा गए। सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान बस में अफरा-तफरी जरूर मची लेकिन किसी के चोट नहीं लगने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यात्रियों ने बताया गया है कि बस स्टैंड से कुछ दूरी पर चालक की तबीयत खराब हो गई और उसे चक्कर आने लगे। इससे वह बस के स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस लडखड़़ा गई। बताया गया कि चालक संदीप कुमार का अचानक बीपी बढऩे से घबराहट हुई। बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर को राजकीय चिकित्सालय ले जाकर उपचार करवाया। निजी बस को लेकर चालक संदीप श्रीगंगानगर जा रहा था। बस अड्डे से निकलने के बाद उसे चक्कर आने शुरू हो गए। गति कम होने से दीवार से टकराने के बाद बस रुक गई

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |