बस चालक की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

बस चालक की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप एक लोक परिवहन की बस के चालक की लापरवाही से पीछे चल रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि चालक द्वारा ट्रक को कुछ हद तक नियन्त्रित करने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक व बस की भिड़ंत में एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई है।</श्च>
लूणकरनसर हाइवे पुलिस के प्रभारी हैड कांस्टेबल गिरवरसिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर लूणकरनसर से सूरतगढ़ की ओर लोक परिवहन की बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान मलकीसर बस स्टैण्ड के बाद सड़क के किनारे सवारी दिखने पर चालक ने अचानक सड़क पर ही बस के ब्रेक लगा दिए।
इस दौरान पीछे चल रहे ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर से बस में बैठी एक दर्जन सवारियों के मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद हाइवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों के प्राथमिक उपचार के लिए मरहम-पट्टी कर सहायता की गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रक व बस को जब्त किया गया। दुर्घटना में बस के पीछे का हिस्सा व ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |