Gold Silver

कैंसर अस्पताल में प्रवेश से पहले लगा दिए बेरिकेट्स, मरीजों को हो रही परेशानी, देखें वीडियों…

बीकानेर. संभाग के सबसे बडे हॉस्पिटल पीबीएम के आचार्य तुलसी कैंसर के हाल बेहाल चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए तीन तीन दिन तक इंतजार करना पड रहा है। इससे मरीज परेशान हो रहे है। एक तरफ सरकार ने चिरंजीवी योजना तो लागू कर दी लेकिन उसके लाभ लेने के लिए मरीजों को दर दर भटकना पड रहा है। ऐसा ही मामला आचार्य तुलसी कैंसर मे देखने को मिला। जंहा मरीज को भरी गर्मी मे सडक पर स्टैचर पर सौते देखा गया है वही कैंसर मरीज को थैरेपी लगवाने से पहले फ ोटो अपलोड के लिए घंटों इन्तजार करना पडता है। वही जंहा फोटो खिचवाने के लिए जिस खिडकी मे जाना है वहा उससे पहले उसके बहार दरवाजे पर बेरीकेट्स लगा दिये। जिससे मरीज को हाथो मे ले जाना पडता है। वही अंदर जाने के बाद मरीज को जमीन पर लेटाये रखना पडता है क्यो की अंदर स्टैचर पर लेजाने का रास्ता नही जो रास्ता है। वहाँ से जाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड से लडना झगडना पडता है। आखिर इतनी बडी होस्पिटल जंहा कैंसर के हजारो मरीज दिन मे यंहा आते जो की गंगानगर, हनुमान गढ, पीलीबंगा, पंजाब जैसे क्षैत्रो से मरीज यंहा ईलाज करवाने आते है लेकिन उन्हें इन परेशानियों से गुजरना पडता है।

Join Whatsapp 26