बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का हुआ पावर फेल, करीब ढाई घंटे तक अटकी रही ट्रेन, परेशान हुए यात्री

बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का हुआ पावर फेल, करीब ढाई घंटे तक अटकी रही ट्रेन, परेशान हुए यात्री

खुलासा न्यूज बीकानेर। ऋषिकेश से बाड़मेर जा रही बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के पावर में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रेन करीब ढाई घंटे तक महाजन स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल पर ही अटकी रही। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के पावर इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से बाड़मेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन अर्जुनसर से निकलते ही महाजन के पास ट्रेन का पावर फेल हो गया। सूचना रेलवे कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले की जानकारी बीकानेर कंट्रोल रूम को दी। वहीं तकनीकी स्टाफ ने तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के प्रयास किये,लेकिन सफलता नहीं मिली। भीषण गर्मी में सैंकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ट्रेन में सवार दर्जनों यात्री पैदल हाइवे पर पहुंचकर बसों से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रियों के लिए जल सेवा की।

 

गर्मी में यात्रीगण हुए परेशान
करीब एक दो घण्टे बाद सुरतगढ़ से दूसरा पावर इंजन महाजन पहुंचा। जिसके चलते करीब ढाई घण्टे बाद बाड़मेर ऋषिकेश ट्रेन को महाजन पहुंचाया गया। जहां पहुचने के बाद भी करीब आधे घंटे रोकी गई। बाद में बीकानेर की और रवाना किया गया। ट्रेन रवाना करने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। यह ट्रेन ढाई घंटे तक आउटर सिग्नल खड़े रहने के कारण पीछे से सूरतगढ़ से जयपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अर्जुनसर खड़ी रही और उसके बाद महाजन पहुंची। वहां पर भी आधे घंटे तक रोक रही । जिसके चलते यात्री भयंकर गर्मी में काफी परेशान हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |