
बार अध्यक्ष चुनाव की घोषणा,इस दिन से होगा नामांकन


















बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव 28 फरवरी को होगा। जिसमें करीब 1725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि नामांकन 19 से 24 फरवरी तक दोपहर 2 से 4 बजे तक भरें जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 फरवरी को सायं 4 बजे की जाएगी। नाम वापसी 25 फरवरी को दोपहर 2 से 4 बजे तक किये जा सकेंगे। मतदान 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कचहरी परिसर स्थित पुराने बार रूम में होगा। मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। व्यास ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 17 फरवरी तक होगी। जबकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि का निस्तारण 18 फरवरी शाम 5 बजे तक की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 21 व 23 फरवरी को नामांकन नहीं भरे जाएंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |