बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, देखे वीडियो

बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, देखे वीडियो

बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, देखे वीडियो

 

खुलासा न्यूज़, बीकानेर, 17 अक्टूबर। बार एसोसिएशन बीकानेर द्वारा बीकानेर संभाग मुख्यालय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ (बेंच) स्थापित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश, जोधपुर के नाम भेजा गया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग में लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग की जा रही है। वर्ष 2009 में एसोसिएशन की आम सभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर आंदोलन प्रारंभ किया गया था। बीकानेर का ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं प्रशासनिक महत्व देखते हुए यहाँ हाईकोर्ट की खंडपीठ की स्थापना पूर्णतः न्यायसंगत है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बीकानेर में पहले से ही आवश्यक भवन, भूमि एवं संसाधन उपलब्ध हैं। वर्ष 1922 से 1950 तक बीकानेर में ही उच्च न्यायालय जैसी व्यवस्था कार्यरत रही है। इससे आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध हो सकेगा तथा जयपुर और जोधपुर की न्यायालयों पर भार भी कम होगा।

बार एसोसिएशन ने बताया कि विधि एवं न्याय मंत्री श्री वीरप्पा मोइली द्वारा देशभर में नई हाईकोर्ट बेंचों के गठन हेतु समिति गठन की घोषणा की गई थी, परंतु अब तक बीकानेर के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

एसोसिएशन ने घोषणा की है कि यदि सरकार शीघ्र इस मांग पर निर्णय नहीं लेती है, तो प्रत्येक 17 तारीख को “प्रोटेस्ट डे” (Protest Day) के रूप में मनाया जाएगा और बीकानेर संभाग के अधिवक्ता प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया है कि इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाए ताकि बीकानेर संभाग के लोगों को न्याय तक आसान पहुंच मिल सके।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |