
महिला जज के साथ चैन स्नेचिंग के मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने जताया विरोध, एसपी को दिया ज्ञापन


















महिला जज के साथ चैन स्नेचिंग के मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने जताया विरोध, एसपी को दिया ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर पिछले काफी समय से अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है आये दिन शहर में लूटपाट,चैन स्नचिंग की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन इसको लेकर अभी तक पुलिस ने कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कि जिससे बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है। इसी क्रम में दीपावली के दिन एक महिला जज की स्कूटी को धक्का देकर गले में पहनी चैक तोडक़र भाग गये। जहां घटना हुई उस इलाके में कलक्टर, आईजी, व एसपी के निवास है जब इस इलाके में ऐसी घटना होती है तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है। चैन स्नेचिंग की घटना पर बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन, बीकानेर के द्वारा अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहर में बढ़ते अपराधों और हाल ही में हुई महिला जज के साथ चैन स्नेचिंग की घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक, बीकानेर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई की मांग की गई। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सांय 6,30 बजे हमारे शहर बीकानेर में एक अत्यंत गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिसमें एक महिला जज के साथ दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग की गई। यह घटना न केवल अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाती है, बल्कि न्याय व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है। महिला जज के इस छीना-झपटी में स्कूटर से गिरने से चौटें भी आई हैं तथा सबसे अहम यह है कि यह घटना बीकानेर के सबसे पोस इलाके कलेक्टर निवास स्थल के पास घटित हुई है। जिससे आप अपराधियों में कम हुई भय की सीमा को परख सकते हैं। यदि एक जज स्वयं सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। आगे कहा कि हमारे द्वारा ज्ञापन में कुछ मांगे रखी गई जो निम्न है
महिला जज के साथ हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
शहर में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर निगरानी को सुदृढ़ किया जाए।
न्यायिक अधिकारियों, वकीलों एवं न्यायालय परिसर से जुड़े कर्मचारियों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए।
पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा त्वरित एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
महिलाओं के लिए हेल्पलाइन एवं सुरक्षा ऐप को सक्रिय किया जाए और जनजागरूकता अभियान चलाये ।
सभापति कमल सिपाणी यह घटना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। जिस शहर को शांति और संस्कारों के लिए जाना जाता था, वहां न्यायिक अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है। यह कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
अधिवक्ता महक घीया – यह केवल एक व्यक्ति या अधिकारी की बात नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान’ का मुद्दा है। आज आवश्यकता है कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन इस घटना को एक उदाहरण के रूप में लेकर अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करें ताकि समाज में यह संदेश जाए कि कोई भी अपराधी कानून से ऊपर नहीं है।
अधिवक्ता प्रियम खजांची न्यायपालिका, वकालत और समाज तभी मजबूत हो सकते हैं, जब महिलाएं सुरक्षित और सम्मानित महसूस करें।अधिवक्ता शांति शर्मा यह घटना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। जिस शहर को शांति और संस्कारों के लिए जाना जाता था, आज वहां न्यायिक अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है, यह कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
बार एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेकर शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, ताकि न्यायिक अधिकारी एवं आम नागरिक दोनों स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
ज्ञापन देने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के बार के सभापति कमल सिपाणी, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, सचिव विजयपाल बिश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा, कोऑर्डिनेटर राजपाल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह निर्वाण, कोषाध्यक्ष आशु प्रकाश पारीक, तेजकरण राठौड़, हेमाराम जाखड़, ओम हर्ष, वजरंग छींपा, संदीप स्वामी, मनोज भादाणी, महावीर तंवर, गणेश आचार्य, मुजफ्फर अली, शांति शर्मा, हिम्मत सिंह, ओमप्रकाश पुरोहित, महक घीया, प्रियम खजांची, अश्लेष, रितेश, विक्रम, फिरोज आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

