
अधिवक्ताओं की गोठ, बार एसोसिएशन बीकानेर बनेगा सहभागी





बीकानेर। सावन माह के पवित्र माह में अधिवक्ताओं हेतु बार एसोसिएशन बीकानेर द्वारा गोठ का आयोजन रविवार को स्काई बर्ड, नाल में रखा गया है। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में वार्षिक गोठ का आयोजन किया जा रहा है। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि सावन माह के अवसर पर अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए 10 अगस्त को गोठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बार एसोसिएशन बीकानेर के सदस्यों के साथ ही इनकम टैक्स और आरटीओ में सेवाएं दे रहे, सभी महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



