
पांचू के जयसिंहदेसर मगरा में बंशीलाल उपसरपंच निर्विरोध






बीकानेर. पांचू की ग्राम पंचायत जयसिंहदेसर मगरा में उपसरपंच के चुनाव संपन्न हुए। उपचुनाव में वार्ड पंच बंशीलाल विश्नोई निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। रिटर्निंग अधिकारी घनश्याम बारठ ने पद की शपथ दिलाई।


