Gold Silver

बंसल साड़ी के नए शोरूम का उद्घाटन बुधवार को, इस दिन दस प्रतिशत मिलेगी छूट

बीकानेर. बीकानेरवासियों का स्नेह और विश्वास हमेशा बनाए रखने व उस पर खरा उतने की परंपरा को निभाते हुए बंसल साड़ी के नए शोरूम का उद्घाटन बुधवार को होगा। ग्राहकों में बढ़ते विश्वास को देखते हुए बंसल साड़िज ने सादुलगंज स्थित रोटरी सर्किल के पास बंसल साड़ी एनएक्स का नए शोरूम का उद्घाटन बुधवार को सुबह 10.30 बजे होगा। बंसल साड़ी में लहंगा, साड़ी, गाउन व कुर्ति मिलेगी। बंसल ग्रुप की ह्दयस्थली पंचशती सर्किल, सादुलगंज में बंसल लाइफस्टाइल बंसल बाजार के बाद अब बंसल साड़ी एनएनक्स और बन गया है। बंसल ग्रुप के सुशील बंसल, सुधीर बंसल, राजेश बंसल व अनिल बंसल ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को बंसल साड़ी एनएक्स व बंसल बाजार से खरीद पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Join Whatsapp 26