बंसल मेडिकोज संचालक ने कहा मास्क की नहीं हो रही कालाबाजारी

बंसल मेडिकोज संचालक ने कहा मास्क की नहीं हो रही कालाबाजारी

बीकानेर। पी. बी. एम हॉस्पिटल रोड बंसल मेडिकोज ने गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित की गई टीम द्वारा की गई कार्यवाही पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हेल्थ टीम द्वारा उनके प्रतिष्ठान पर गुरुवार को जाँच की जिसमे मास्क का विक्रय दस रुपये में किया जा रहा था। संचालक जगदीश बंसल ने बताया कि मास्क बल्क पैकिंग में होने के कारण टीम मास्क की पैकिंग से संतुष्ट नहीं थी, टीम द्वारा निर्देशित करते हुए बताया की मास्क की पॅकिंग सिंगल होनी चाहिए व उस पर एम.आर.पी अंकित होनी चाहिए, टीम द्वारा 38 मास्क जब्त किए। बंसल ने कहा कि कोरोना को लेकर उनकी टीम भी सतर्क व सजग है और वे नगरवासियों को सहयोग के लिये तत्पर है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |