पार्टी वियर डे्रस का खजाना है बंसल एथनिक,देखे विडियो

पार्टी वियर डे्रस का खजाना है बंसल एथनिक,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आप पार्टी वियर डे्रस खरीदने की सोच रहे है या अपने परिवार में शादी के कपड़े खरीदने जा रहे है तो एक बारगी शहर के प्रतिष्ठित बंसल ग्रुप के नए प्रतिष्ठान बंसल एथनिक जरू पहुंचे। जहां मेन्स पार्टी वियर डे्रसेज का खजाना है। खंजाची मार्केट के बी ब्लॉक,प्रथम तल पर शुरू हुए बंसल एथनिक का उद्घाटन परम श्रद्धेय सुबोध गिरी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया। ग्रुप के निदेशक सुशील बंसल ने बताया कि शो रूम पर सभी प्रकार के पार्टी वियर व वैवाहिक मैन्स ड्रैसेस का नवीनतम व विशाल रेंज उपलब्ध है। एक्सक्लूसिव मेन्स पार्टी वियर में शेरवानी इंडो वेस्टर्न कुर्ता पजामा कोट पेंट वेस्ट कोट की एक दम नई और विशाल रेंज उपलब्ध है।बंसल ने बताया कि बंसल ग्रुप के अनेक प्रतिष्ठानों पर शहरवासियों का हमेशा ही विश्वास जताया है और क्वालिटी में किसी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया है। हम शहरवासियों के विश्वास पर फिर से खरे उतरेंगे और बंसल एथनिक पर उपलब्ध वैरायटी और विभिन्न प्रकार की रेंज उचित दरों पर विक्रय करेंगे।इस मौके पर राजेश बंसल, सुधीर बंसल और अनिल बंसल भी मौजूद रहे। उद्घाटन मौके पर आएं सभी सम्मानितजनों का बंसल ग्रुप की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

https://youtu.be/GHyWHbz8a2Y

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |