[t4b-ticker]

बंसल गु्रप ने की पहल लोकल को वोकल करने की

बीकानेर। बंसल गु्रप ने अपने सभी गारमेंट्स शोरूम बंसल गारमेंट्स रोशनी घर चौराहा,बंसल लाइफ स्टाइल पंचसती सर्कल, बंसल ड्रेसेस खजांची मार्केट व सुधीर ट्रेडर्स रोशनी घर चौराहा पर एक नई पहल की है।इसके अंतर्गत ग्रुप के द्वारा अपने बीकानेर निर्मित रेडीमेड गारमेंट्स पर 10प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।ग्रुप के एमडी सुशील बंसल ने बताया कि यह छूट प्रधनमंत्री जी के आह्वान लोकल को करें वोकल की प्रेरणा से अपने यहां बीकानेर के लोकल उत्पाद को प्रोहत्साहित करने हेतु दी जा रही है इस छूट का निश्चय प्रतिष्ठान में कार्यरत स्थानीय व प्रवासी कारीगरों से बातचीत करके दोनों ने ही अपने अपने प्रतिफल को कम करके लोकल उत्पाद को अधिक से अधिक विक्रय करने हेतु यह नवीन शुरुआत की है।

Join Whatsapp