
इतनी खरीद पर बंसल ग्रुप दे रहा है यह सौगात






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में नामचीन प्रतिष्ठान ग्रुपों में शुमार रखने वाले बंसल गु्रप की ओर से समय समय पर अनेक प्रकार की स्कीमों के जरिये अपने ग्राहकों को लाभान्वित करता आया है। इसी कड़ी में बंसल ग्रुप ने वैवाहिक सीजन पर अपने नए प्रतिष्ठान बंसल एथनिक व बंसल साड़ीज से 40 हजार की खऱीद पर एक ट्रॉली बैग एम आर पी रु 2999 का उपहार देने की स्कीम जारी की है। इस स्कीम का ग्राहकों में बहुत अधिक उत्साह है।ग्रुप के प्रबंध निदेशक सुशील बंसल ने बताया कि यह स्कीम पूरे वैवाहिक सीजन तक चलेगी। यह स्कीम एक माह की कुल खरीद राशि पर लागू होगी व इसमें ग्रुप के अन्य प्रतिष्ठान बंसल ड्रैसेस, बंसल लाइफस्टाइल, बंसल गारमेंट्स से की गई खरीद भी शामिल की जाएगी एवम आज से ग्रुप के सभी प्रतिष्ठान प्रात:9 बजे से सांय 5बजे तक खुलेंगे।


