
बंसल ग्रुप का फैस्टीवल धमाका : तिर्तीय साप्ताहिक ड्रा निकाला





बीकानेर। बंसल ग्रुप के फैस्टीवल धमाका उत्सव का तिर्तीय साप्ताहिक ड्रा ओ.पी. सोनी के द्वारा निकाला गया। 101 प्राईजेज का ड्रा खजांची मार्केट स्थित शोरू बंसल साड़ीज पर निकाला गया। प्रथम पुरस्कार प्रेस्जि इन्डक्शन कुक टॉप विजय बिश्नोई को एवं रजनी चौधरी के नाम निकला। साथ ही केनस्टार आयरन, मिल्टन कैम्पर, प्रेस्टिज हैड ब्लेण्डर तथा बाउल सेट के पुरस्कार भी ड्रा द्वारा निकाले गए। बंसल गु्रप के एमडी सुशील बंसल ने बताया है कि आयोजन 20 नवम्बर 2020 तक चलेगा। प्रत्येक सप्ताह 101 प्राईज निकाले जाएंगे। बम्पर ड्रा 23 नवम्बर को निकाला जाएगा। यह योजना गु्रप के सभी प्रतिष्ठानों बंसल ड्रेसेज व बंसल साड़ीज खजांची मार्केट, बंसल लाईफस्टाइल पंचसर्ती सर्किल एवं बंसल गारमेंट्स, सुधीर ट्रेडर्स रोशनीघर चौराहा पर लागू है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |