
बंसल एथनिक का शुभारंभ गुरूवार को






बीकानेर / बंसल ग्रुप के नए प्रतिष्ठान बी ब्लॉक, प्रथम तल ,खजांची मार्केट स्थित बंसल एथनिक का शुभारंभ गुरूवार प्रातः10 बजे परम श्रधेय श्री सुबोध गिरी जी महाराज के करकमलों द्वारा किया जाएगा।
ग्रुप के निदेशक सुशील बंसल ने बताया कि इस शो रूम पर सभी प्रकार के पार्टी वियर व वैवाहिक मैन्स ड्रैसेस का नवीनतम व विशाल रेंज का संकलन रखा गया है।


