बारह गुवाड़ चौक में हुआ बन्नाटी खेल का प्रदर्शन

बारह गुवाड़ चौक में हुआ बन्नाटी खेल का प्रदर्शन

बीकानेर. दीपावली पर दशकों पुरानी परम्परा के तहत शुक्रवार को बारह गुवाड़ चौक में साहसिक खेल बन्नाटी का प्रदर्शन हुआ। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतीकात्मक रूप से हुए बन्नाटी खेल प्रदर्शन में बच्चों से बुजुर्गो तक ने लकड़ी के दोनों ओर जलती हुई आग के साथ हैरत अंगेज प्रदर्शन किए। जबरेश्वर महादेव और बन्नाटी के उस्ताद शिवनाथा मारजा और फागणियों मारजा के चित्रों के पूजन के बाद बन्नाटी का विधिवत पूजन हुआ।

बन्नाटी के वरिष्ठ खेलार ईश्वर महाराज के नेतृत्व में हुए बन्नाटी खेल के दौरान बोलो वाह बन्नाटी वाह के पारम्परिक स्वर सुनाई दिए। युवा बन्नाटी खिलाडिय़ों ने सिर के ऊपर से, पांवों के नीचे से, पीठ की ओर तथा शरीर के दोनों ओर कलात्मक रूप से बन्नाटी प्रदर्शन कर इस खेल की कलात्मकता के हैरत अंगेज प्रदर्शन किए।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार एडवाइजरी की पालना के तहत सूक्ष्म स्तर पर प्रतीकात्मक रूप से बन्नाटी खेल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने, घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकलने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने को लेकर जागरुक किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |