
तीन लाख का बैंकर्स चैक को किया अपने रिश्तेदार के खाते में किया ट्रार्सफर,अब आया पुलिस की पकड़ में






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में बैंक से तीन लाख की राशि का गबन करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उनि लाल बहादुर ने बताया कि एसबीआई शाखा में कार्यरत कैशियर आकाश मेहरिया ने तीन लाख रूपये के बैंकर चैक को निरस्त कर अपने रिश्तेदारों के खाते में डाल दिये। जिसके बाद शाखा प्रबंधक मुकेश जांगिड़ ने 28 अक्टुबर को परिवाद पेश किया था। जिस पर अनुसंधान लालबहादुर को सौंपा गया। जिन्होंने तफ्तीश में गबन के आरोपी 29 वर्षीय व्यास कॉलोनी निवासी आकाश मेहरिया पुत्र मोहनलाल मेघवाल को पकड़ा है।


