
इस बैंक में निकली वैकेंसी, 7 जून तक करें अप्लाई






जयपुर। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने 1000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 7 जून तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद CBT टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29,000 हजार से 34,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक तय हैं। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।


