पीएनबी बैंक की गिरी छत, कंप्यूटर और बैंक का रिकॉर्ड मलबे में दबा

पीएनबी बैंक की गिरी छत, कंप्यूटर और बैंक का रिकॉर्ड मलबे में दबा

पीएनबी बैंक की गिरी छत, कंप्यूटर और बैंक का रिकॉर्ड मलबे में दबा

अनूपगढ़। कृषि उपज मंडी समिति के भवन में पिछले 35 वर्षों से संचालित पीएनबी बैंक का भवन जर्जर होने के कारण आज छत गिर गई। छत गिर जाने के कारण कमरे में रखा हुआ कंप्यूटर व अन्य जरूरी सामान मलबे के नीचे दब गई। गनीमत रही कि रविवार होने के कारण बैंक में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या आमजन मौजूद नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। बैंक के जिस कमरे की छत गिरी है। उसे कमरे में बैंक के द्वारा लोन शाखा संचालित की जा रही थी। सूचना मिलने पर बैंक अधिकारी व पुलिस मौके पहुंचे और मौका मुआयना किया।

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि छत गिरने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आज सुबह लगभग 9 बजे बैंक का सफाई कर्मचारी कर्मचारी बैंक में आए विद्युत सप्लाई के टेक्निकल फाल्ट को सही करवाने के लिए आया था। जब कर्मचारी ने बैंक का मुख्य दरवाजा खोला तो उसने देखा कि लोन शाखा के कमरे की छत गिरी हुई है। कर्मचारी के द्वारा इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर बैंक के अधिकारियों ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी और पुलिस के साथ अधिकारी व अन्य कर्मचारी बैंक पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |