Gold Silver

करोड़ की साइबर ठगी में बैंक मैनेजर गिरफ्तार: फर्जी कंपनियों के नाम पर खाते खोलकर की धोखाधड़ी, पूछताछ कर रही पुलिस

करोड़ की साइबर ठगी में बैंक मैनेजर गिरफ्तार: फर्जी कंपनियों के नाम पर खाते खोलकर की धोखाधड़ी, पूछताछ कर रही पुलिस
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान साइबर शील्ड के अंतर्गत पुलिस ने साइबर ठगी मामले में एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 26 करोड़ की साइबर ठगी मामले में गिरफ्तारी की है। साइबर थाना पुलिस ने इससे पहले इसी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में बैंक मैनेजर की भूमिका सामने आई थी। पुलिस फिलहाल बैंक मैनेजर से पूछताछ में जुटी हुई है।
साइबर थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने जिले की साइबर सेल, साइबर पुलिस थाना और जिला स्पेशल टीम की एक संयुक्त टीम का गठन कर साइबर फ्रॉड मामलों की जांच शुरू करवाई थी। जांच के दौरान भारत सरकार के एनसीआरएपी और जेएमआईएस पोर्टल पर दर्ज 66 साइबर फ्रॉड मामलों में से हनुमानगढ़ क्षेत्र से जुड़े 60 बैंक खातों में करीब 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी मिली थी। इस पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की जांच और बैंक रिकॉर्ड की मदद से गिरोह के मुख्य सहयोगी ओवरसीज बैंक के मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया।
इससे पूर्व पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद जांच में यह खुलासा हुआ कि बैंक मैनेजर ने बिना ग्राहक की उपस्थिति के फर्जी फर्म के नाम पर कई करंट और कॉर्पोरेट खाते खोले। इसके बाद उन्होंने विभिन्न साइबर ठगी अभियानों में शामिल अन्य आरोपियों को पैसे की निकासी और धोखाधड़ी में मदद की।
गिरफ्तार पांच आरोपियों के पास से 60 बैंक पासबुक, 32 एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 7 रबड़ की फर्जी स्टाम्प मोहरे बरामद किए थे। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि ठगी से प्राप्त राशि को फर्जी ट्रेडिंग एप, अवैध गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी और यूएसडीटी जैसी गतिविधियों के माध्यम से मूल खातों में स्थानांतरित किया जाता था। मामले में विशेष भूमिका में साइबर थाना, डीएसटी टीम और साइबर सेल की रही है।

Join Whatsapp 26